सिटी पोस्ट लाइव : बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के क्लास सुबह 6.45 से 11.30 बजे तक करने का निर्देश दिया है| बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने 7 मई से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को यह नियम लागु करने का आदेश दिया है| पटना के डीएम कुमार रवि ने निजी और सरकारी स्कूलों को लिखे पत्र में कहा है कि गर्मी को देखते हुए अब सुबह 6:45 से लेकर 11:45 तक ही स्कूल में पठन-पाठन का कार्य होगा| इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि जो भी स्कूल इस नियम का पालन नहीं करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी| गौरतलब है कि राजधानी में शनिवार से फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे मौसम में गर्मी और उमस अचानक बढ़ गई है|
Comments are closed.