सिटी पोस्ट लाइव की खबर का हुआ असर,महिला जिलाधिकारी ने बीती देर रात गरीबों के बीच बांटे 200 कम्बल
सिटी पोस्ट लाइव “इम्पेक्ट” : झटके में हुआ सिटी पोस्ट लाइव की खबर का असर. कल शाम हमने कड़ाके की ठंड को लेकर समसामयिक खबर लिखी थी. उस खबर में हमने ठंड से बीमार हो रहे लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा अभीतक अलाव की व्यवस्था नहीं करने सहित कम्बल वितरण नहीं किये जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे. हमारी खबर का त्वरित असर हुआ और बीते कल शनिवार की देर रात सहरसा की महिला डी.एम. शैलजा शर्मा ने जिला मुख्यालय का भ्रमण कर रिक्शा चालक,ठेला चालक और जरूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाकर ना केवल उन्हें ठंड से निजात दिलायी बल्कि एक बेहतरीन अधिकारी होने का जीवंत इजहार भी किया. जाहिर तौर पर कड़ाके की इस ठंड से लोगों को राहत मिली है ।कंबल पाने वाले लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी ने ऐसे समय पर कंबल वितरित किये हैं,जब गरीबों को कंबल व ऊनी कपड़ों की शख्त जरूरत थी.
बताते चलें कि शनिवार की देर रात में सहरसा के बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,महावीर चौक,शंकर चौक,चांदनी चौक सहित अन्य जगहों पर डीएम के द्वारा कम्बल वितरित किये गए ।इस दौरान 200 कंबलों का वितरण किया गया ।इस कम्बल वितरण के अलावे डी.एम. मोहतरमा शैलजा शर्मा ने जिला मुख्यालय के विभिन्य चौक-चौराहों सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलवाने का निर्देश भी अपने मातहत अधिकारियों और कर्मियों को दिया ।हमारे सवाल के जबाब में डी.एम.शैलजा शर्मा ने कहा कि विभिन्न चौक-चौराहों,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड के आसपास ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल बांटे गये हैं. उन्होंने बताया कि इस कड़ाके की ठंड और बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए यह अभियान जरूरत के हिसाब से लगातार चलता रहेगा.
सर्दी के चलते कोई बीमार ना पड़े और किसी की मौत ना हो,इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. कंबल वितरण के दौरान डी.एम. शैलजा शर्मा के साथ ओ.एस.डी.अनिल पांडेय, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा सहित प्रशासन के अन्य कर्मी मौजूद थे. सिटी पोस्ट लाइव जिला कलेक्टर के इस अभियान को सेल्यूट करते हुए उनसे यह आग्रह करता है कि गरीबों को इस सर्दी से बचाने के लिए वे खुद से तत्पर रहें,जिससे किसी कोताही का अंदेशा ना रहे.
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – कैट 2018 का रिजल्ट हुआ जारी,बिहार के किशन ने लहराया सफलता का परचम,मिला 99.99 परसेंटाइल
Comments are closed.