बालिका गृह कांड मामलाः आरोपी ब्रजेश ठाकुर की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइवः मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृहकांड मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। आपको बता दंें कि इस मामले में गिरफ्तार 8 संदिग्धों के खिलाफ सीबीआई अब तक चार्जशीट दायर नहीं कर सकी है। हांलाकि पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है जिसमें मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर भी शामिल है। ठाकुर के वकील ने इस मामले में ब्रजेश के जमानत अर्जी दाखिल की थी. जिसके बाद कोर्ट में आज सुनवाई की तारीख है. उधर कयास लगाए जा रहे हैं कि 21 दिसंबर तक सीबीआई इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर लकती है.हालांकि इसी हफ्ते सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को यह सूचित किया था कि वह चार्जशीट दायर करने को तैयार है.
महज इस बात को लेकर विचार किया जा रहा है कि 21 पीड़िताओं के लिए अलग-अलग चार्जशीट दायर की जाए अथवा सभी के लिए एक चार्जशीट दायर किया जाए.बता दें कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग की तत्कालीन निदेशक रोजी रानी, मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का ड्राइवर विजय तिवारी और उसका एक कर्मचारी गुड्डू की गिरफ्तारी की 90 दिन की समय सीमा 20 दिसंबर को पूरी हो रही है. ऐसे में अगर समय सीमा के भीतर चार्जशीट दायर नहीं होती है तो प्च्ब् की धारा 167 (2) के तहत इन्हें प्राकृतिक तौर पर जमानत मिल जाएगी.
Comments are closed.