सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के ईको पार्क समेत सभी 72 पार्क आज से पूरी तरह खुल गये हैं। पार्क अबतक दो शिफ्ट में आंशिक रूप से खुल रहे थे। अब पूरी तरह सुबह साढ़े पांच से शाम सात बजे तक खुलेंगे।मॉर्निंग वॉकरों की इंट्री साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे तक और आम दर्शकों के लिए 9 से शाम सात बजे तक होगी। पार्क में दर्शकों को बोटिंग और एडवेंचर झूले का आनंद मिलेगा। ओपेन जिम भी कर सकेंगे। दर्शकों को कैंटीन की सुविधा नहीं मिलेगी।
लंबे समय बाद जू पूरी तरह खुलने पर दर्शकों से गुलजार हो गया। पहले दिन ही 1600 दर्शक चिड़ियाघर की सैर करने पहुंचे। इसमें 1400 वयस्क तो 150 बच्चे थे। बच्चे चिंपांजी, भालू, शेर, बाघ, जिराफ, सांप, रंग-बिरंगे बर्ड्स को देख बेहद रोमांचित हो रहे थे। दर्शकों ने बोटिंग और थ्रीडी का भी आनंद उठाया। थर्मल स्कैनिंग के साथ मास्क का पूरा ध्यान रखा जा रहा था। जू के अंदर भीड़-भाड़ की निगरानी में जू कर्मी लगातार गश्त लगा रहे थे।
पार्क आने वाले दर्शकों को कुछ नियमों का पालन करना होगा, तभी प्रवेश मिलेगा। गेट पर थर्मल स्कैनिंग करानी होगी। मास्क लगाना अनिवार्य है। सर्दी, खांसी और जुकाम वालों को इंट्री नहीं मिलेगी। दर्शक अपना पानी बोतल और सेनेटाइजर साथ में लाएंगे।
पार्क में घूमते समय पेयजल या वॉशरूम में दूरी बनाए रखेंगे। पार्क में भीड़भाड़ नहीं लगाएंगे। बैरिकेड या अन्य सतहों को छूने से बचेंगे। पार्क परिसर में इधर-उधर कहीं नहीं थूकेंगे। पार्क के अंदर पान मसाला, गुटका, तंबाकू या अन्य नशीली पदार्थों का सेवन वर्जित है।
Comments are closed.