सिटी पोस्ट लाइव, गोरखपुर: गोरखपुर-बस्ती मंडलों में बुखार, सर्दी-जुखाम, स्वाद-गंध विहीन लगभग 47 हजार लोगों की सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना जांच करवाने आने वालों को कोरोना वायरस से निजात के लिए दी जाने वाली दवाओं की किट इन्हें तत्काल मुहैया कराई जाएगी। विभाग के मुताबिक कोरोना जांच करवाने वालों की रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हें कोरोना दवाओं की किट देकर उन्हें स्वस्थ रखने का कार्य होगा। विभाग ने लक्षण वाले व बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए दवाओं के अलग-अलग पैकेट तैयार कर लिया है।
तैयार हुआ दवाओं का पैकेट
कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वालों या बिना लक्षण वाले लोगों के लिए पांच दवाओं का पैकेट तैयार कर लिया गया है। इसमें आइवरमेक्टिन, विटामिन-सी, जिंक, विटामिन डी-थ्री और विटामिन बी कांपलेक्स है। यह दवा पांच दिन की है। पैकेट में विटामिन-सी, विटामिन डी-थ्री की पांच- पांच टेबलेट, विटामिन-बी काम्पलेक्स व जिंक की 10-10 टेबलेट और आइवरमेक्टिन की 06 टेबलेट शामिल हैं।
बोले सीएमओ
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि लक्षण वाले मरीजों के पैकेट में 07 दवाएं हैं। इस पैकेट में पैरासिटामाल व एजिथ्रोमाइसिन बढ़ा दिया गया है। यह अभियान चल रहा है। अब तक अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं के करीब 38 हजार पैकेट बांटे जा चुके हैं। जिसमें 30 हजार पैकेट बगैर लक्षण वाले लोगों को दिए गए हैं। 08 हजार पैकेट ऐसे लोगों को दिए गए जिनमें लक्षण थे।
Comments are closed.