जहानाबाद से महागठबंधन के प्रत्याशी हो सकतें हैं अरुण कुमार … लोकसभा चुनाव में महज चंद हफ्ते ही बाकि रह गई हैं। देश भर की की राजनीतिक दल समीकरण साधने में जुट गई है। बिहार में कई ऐसी लोकसभा क्षेत्र है जहाँ पर दोनों ही गठबंधन के पास कई दावेदार है, तो कुछ ऐसे लोकसभा सीट है जहाँ पर दोनों ही पक्ष को जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है। जहां एक तरफ सभी की नज़र इस बात पर टिकी है कि कौन सी पार्टी किस लोकसभा सीट किसको उम्मीदवार बनती है। तो वहीं दुसरी तरफ कुछ ऐसे नेता पर भी सस्पेंस है कि वो किस दल के प्रत्याशी बनेंगे। इनमें से ही एक नेता हैं बिहार के जहानाबाद से सांसद डॉक्टर अरुण कुमार। बिहार के राजनीतिक गलियारों में कई दिनों से ये सवाल बना हुआ है कि अरुण कुमार किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
इन तमाम सवालों को लेकर जब सीटीपोस्ट संवादाता आशुतोष झा ने दिल्ली स्थित निवास स्थान पर अरुण कुमार से बातचीत किया। इस बातचीत में अरुण कुमार ने स्पष्ट संकेत दिया है की वो महागठबंधन के तरफ से 2019 का चुनाव लड़ेंगे।
सवाल : आपने ट्रिपल तलाक पर भाजपा का साथ दिया क्या आप NDA से चुनाव लड़ेंगे ?
जवाब : नीतीश कुमार और सुशिल मोदी के पाप की गठरी मैं नहीं धो सकता।
सवाल: लालू से आपकी नजदीकियां बढ़ गई है क्या महागठबंधन से चुनाव लड़ेंगे ?
जवाब : जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगा।
इंटरव्यू में अरुण कुमार ने क्या कहा आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट
Comments are closed.