बिहार की दो विधान सभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान.
मोकामा और गोपालगंज विधान सभा सीट के लिए होना है उप-चुनाव, जानिये क्या है समीकरण.
सिटी पोस्ट लाइव : . बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान कर हो गया है. बिहार में मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 3 नवंबर को बिहार की इन दो सीटों पर मतदान होगा जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी.दुर्गा पूजा के उत्सव के बीच उप चुनाव के एलान को लेकर राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है.
बिहार की मोकामा सीट पर राजद जबकि गोपालगंज सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बाहुबली अनंत सिंह को सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी तो वहीं गोपालगंज के विधायक सुभाष सिंह के निधन से ये सीट खाली हुई थी.गौरतलब है कि ईन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर RJD और JDU दोनों की तरफ से तैयारी की जा रही है.उधर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए मुकेश सहनी ने दोनों सीटों से अपना उम्मीदवार मैदान में उतार देने का एलान कर महागठबंधन और बीजेपी दोनों की चिंता बढ़ा दी है.
Comments are closed.