सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाते हुए क्षतिपूर्ति की धनराशि समय से उपलब्ध करा रही है। इस योजनान्तर्गत प्रदेश के 16.92 लाख किसानों को 1388.40 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति दी गई है। प्रदेश सरकार के मुताबिक वर्ष 2017-18 के खरीफ 2017 में 25.81 लाख बीमित किसानों ने 23.83 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से योजना के प्राविधानों के अनुरूप 4.01 लाख किसानों को 244.86 करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।
रबी 2017-18 में योजनान्तर्गत 28.39 लाख बीमित किसानों द्वारा 23.24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें 1.88 लाख किसानों को 129.12 करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। वर्ष 2018-19 के खरीफ 2018 में योजनान्तर्गत 31.69 लाख बीमित किसानों द्वारा 27.41 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें से योजना के प्राविधानों के अनुरूप 5.69 लाख किसानों को 434.27 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान कराया गया।
रबी वर्ष 2018-19 में योजनान्तर्गत 29.66 लाख बीमित किसानों द्वारा 24.26 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें से 0.39 लाख किसानों को 18.39 करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। वर्ष 2019-20 के खरीफ 2019 में योजनान्तर्गत 23.89 लाख बीमित किसानों द्वारा 18.90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बीमा कराया गया जिसमें 4.92 लाख किसानों को 558.40 करोड़ की क्षतिपूूर्ति का भुगतान किया गया। रबी 2019-20 में 22.25 लाख बीमित किसानों द्वारा 17.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें 0.03 लाख किसानों को 3.36 करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। इस प्रकार वर्तमान सरकार कार्यकाल में अब तक कुल 161.69 लाख बीमित किसानों द्वारा 134.75 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें 16.92 लाख किसानों को 1388.40 करोड़ क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।
Comments are closed.