City Post Live
NEWS 24x7

लाॅकडाउन में बिहार में खुलेंगी दुकानें? अधिकारियों के साथ डीजीपी की मीटिंग में होगा फैसला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

लाॅकडाउन में बिहार में खुलेंगी दुकानें? अधिकारियों के साथ डीजीपी की मीटिंग में होगा फैसला

सिटी पोस्ट लाइवः क्या बिहार को लाॅकडाउन में थोड़ी और ढील मिलेगी? क्या केन्द्र सरकार की अनुमति के बाद बिहार में भी लाॅकडाउन के दौरान दुकानें खुलेंगी? इन सारे सवालों के जवाब अब से कुछ घंटों के बाद आ जाएगंे। शाम में डीजीपी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इस बैठक में दुकानों को खोले जाने को लेकर फैसला लिया जाना है।

जानकारी के मुताबिक सचिवालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उस पर शाम में सभी विभाग के सचिव के साथ बैठक होगी। उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे अधिकारियों की बैठक में तय होगा कि क्या निर्णय लेना है।गृह मंत्रालय ने इस संबंध में देर रात जारी किए थे।

उस आदेश के मुताबिक शहरों में वैसे सभी दुकान खुलेंगी, जो मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में न हों. यानी कि अगर आप किसी कॉलोनी, सोसायटी या दूसरे शहरी इलाके में रहते हैं तो आपके मोहल्ले की दुकानें अब खुल जाएंगी. अब आप जरूरत का सामान पड़ोस के किराना स्टोर्स से बेझिझक खरीद सकते हैं. हालांकि आप दुकान जब भी जाएं तो मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.