वैशाली-पटना के दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, जांच पर उठने लगे सवाल
सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली वाले पुरुष और पटना वाली महिला जिसको लेकर सरकार की नींद उड़ गई थी, दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. लेकिन ये ख़ुशी की बात कम चिंता की ज्यादा है.पहले दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है और अब दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, इसका मतलब साफ़ है कि पहले वाली जांच रिपोर्ट गलत थी या फिर आज वाली रिपोर्ट गलत है. वैशाली वाले व्यक्ति की तो दो दिन पहले कोरोना से मौत भी हो चुकी है.उसकी वजह से पटना के दो बड़े हॉस्पिटल और एक जांच लैब सील भी हो चूका है.
दरअसल, वैशाली वाले जिस शख्स की मौत हुई उसके बाद जब उसका फिर से कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आ गई. इस माजरे को स्वास्थ्य विभाग समझने के फेर में ही लगा था कि पटना वाली खजपुर की महिला की रिपोर्ट जो पहले पॉजिटिव आई थी, आज दुबारा जांच में नेगेटिव आ गई.वैशाली और पटना वाली महिला को पटना एम्म ने कोरोना पॉजिटिव बताया था. लेकिन जब दूसरी जगह जांच हुई थो दोनों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. RMRI ने वैशाली वाले मृत शख्स के स्वाब टेस्ट किया तो उसका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाया गया जबकि पटना वाली महिला का एनएमसीएच ने स्वाब टेस्ट किया तो उसकी भी रिपोर्ट निगेटिव ही आई.
अब सवाल पटना AIIMS के रिपोर्ट को लेकर उठने लगा है. सवाल ये भी उठ रहा है कि जांच में झोल है या फिर कोरोना वायरस खेल खेल रहा है. आखिर ये मजारा क्या है. कहीं एम्स के रिपोर्ट में तो झोल नहीं या फिर वायरस अपना नेचर बदल रहा है. फिर इन सवालों का जबाब स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है.इसलिए पटना के लोगों को दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने से अभी ज्यादा खुश होने की जरुरत भी नहीं है.वैशाली वाले जिस मरीज की कोरोना से मौत हो गई उसके साथ ट्रेवल करन वाले या क्लोज कॉन्टैक्ट में रहने वाली उसकी पत्नी और भाई की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी. ऐसा कुछ पटना वाली महिला के साथ भी हुआ है. पटना के खजपुरा की जिस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है क्लॉज कॉन्टैक्ट पति , परिवार के सदस्य की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. वैशाली वाले जिस मरीज की मौत हो गई उसकी भी रिपोर्ट आईएमआरआई की जांच में निगेटिव ही आई थी.
Comments are closed.