पटना के ये ईलाके बन गए हैं कोरोना के हॉट स्पॉट,जानिए कहाँ है खतरा.
सिटी पोस्ट लाइव :17 दिनों के बाद पटना में कोरोना संक्रमण के खतरे की जो तस्वीर सामने आई है, वह हिला देनेवाली है. पटना में कोरोना की फिर से वापसी हो गई है.वैशाली वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में पटना के सैकड़ों लोगों के खासतौर पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है.
पटना में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बाद पटना सुल्तानगंज इलाका हॉटस्पॉट बन गया है. नालांदा का कोरोना संक्रमित युवक यहां अपने रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ था. गुरुवार को इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इस इलाके में आने जाने पर रोक लगा दी गई है इसके सात ही सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.इसी तरह से कंकरबाग के मैक्स लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर के सामने और आसपास के ईलाकों की भी बैरिकेडिंग कर दी गई है.
वैशाली कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आनेवाले अस्पताल के कर्मियों और नालंदा वाले कोरोना पॉजिटिव युवक के रिश्तेदारों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है. बताया जाता है कि नालंदा वाला कोरोना पॉजिटिव मरीज का यह ससुराल है और वो यहा आकर 7 दिनों तक रुका था. पूरी हिस्ट्री जानने के बाद यहां से एक बुजर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि कई लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
Comments are closed.