नालंदा के बिहारशरीफ में हुए तबलीगी जमात की सभा से संकट में है बिहार.
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए नावादा वाले कोरोना पॉजिटव ने सरकार की नींद उड़ा दी है.नवादा वाले जमाती ने यह खुलासा किया है कि दिल्ली के मरकज से लौटने के बाद वो नालंदा वाला मकज में भी शामिल हुआ था.दिल्ली से लौटा नवादा वाला जमाती कोरोना पॉजिटिव निकला है. उसने खुलासा किया है कि 14 और 15 मार्च को बिहार शरीफ के शेखाना मस्जिद में तबलीगी जमात के लोगों को जुटान हुआ था. इसमें कुल 640 लोग शामिल हुए थे.इनसे 13 नालंदा जिले के हैं. जिसमें 2 की पहचान कर ली गई है बाकि की तलाश चल रही है.
आपदा विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक इस सम्मेलन में कुल 340 लोग शामिल हुए थे , जिनमे से 277 लोगों की पहचान कर ली गई है.इन लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.जबकि पुलिस मुख्यालाय का यह कहना है कि तबलीगी जमात की बैठक हर तीन महीने पर होती है.नालंदा से पहले यह बैठक पटना में हुई थी और नालंदा के बाद जमशेदपुर में होने वाली थी.गौरतलब है कि राज्य में लगातार मरकज जमात के लोग पकडे जा रहे हैं.अबतक दो दर्जन से ज्यादा मरकज जमात के विदेशी लोगों को जेल भेंजा जा चूका है.
Comments are closed.