हिंदपीढी में कोरोना पॉजिटिव के दो मरीज मिलने के बाद पुलिस ने बढ़ायी सख्ती
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 एवं रांची में दो हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। रांची के हिंदपीढ़ी में पुलिस घरों से बिना जरूरी काम बाहर निकलने वाले लोगों को शक्ति के साथ घरों में भी भेजा जा रहा है । क्षेत्र को सैनिटाइज करने का काम भी लगातार जारी है।हिंदपीढ़ी आने वाले और जाने वाले सभी सड़कों को बंद कर दिया क्या किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है अगर कोई बाहर पकड़ा जाता है तो धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी ।दोबारा गलती करने पर जेल भी भेजा जाएगा ।वाहन पकड़ा जाता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
15 स्थानों पर दंडाधिकारी की हुई है तैनाती
हिंदपीढ़ी के 15 स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। इनमें गुरु नानक स्कूल, एकरा मस्जिद, मल्हार टोली, तिवारी स्ट्रीट रोड, लेक रोड ,मंगल चौक बड़ा तालाब, छत्ता मस्जिद, कडरू पुल, छोटा तालाब, अप्सरा बैंड, सुजाता चौक ,पुरानी रांची चिन्मया आश्रम एवं वेद टेक्सटाइल गली शामिल है।
बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस कर रही है पूछताछ
रांची के आने हिस्सों में भी पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने में जुटी हुई है। बिना जरूरी काम के घरों से बाहर आने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है । वहीं कई जगहों पर वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर लोगों को खरीदारी करने एवं घरों में रहने की अपील की जा रही है।
हिंदपीढ़ी सील के बावजूद लोगों का आना जाना है शुरू
रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को जानकारी दी थी कि हिंदपीढ़ी इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बावजूद इसके सुजाता चौक से पीपी कंपाउंड जाने वाले रास्ते पर लगभग 1 घंटे तक जायजा लेने पर यह देखा गया कि लोग चार पहिया वाहनों और बाइक सहित पैदल आते जाते दिखे। पुलिसकर्मियों को रोकने के बावजूद भी लोग अलग-अलग बहाने बनाकर बाहर निकल रहे है।
Comments are closed.