City Post Live
NEWS 24x7

राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की बैठक खत्म, तीन बजे उम्मीदवारों का ऐलान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की बैठक खत्म, तीन बजे उम्मीदवारों का ऐलान

सिटी पोस्ट लाइव : राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की आज अहम बैठक खत्म हो गयी. सीएम आवास मार्ग पर चल रही इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. आज 3 बजे उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इस अहम बैठक में पार्टी की ओर से किसे राज्यसभा भेजा जाए उसका नाम तय हो गया है. अब घोषण की औपचारिकता मात्र शेष है.

बता दें राज्यसभा की अप्रैल में रिक्त हो रही 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे. राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटें सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने व अन्य वजहों के कारण अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को खाली हो रही हैं. जिसमें से इसबार राज्यसभा के लिए 5 सीटें खाली हो रही है। इन पांच सीटों में तीन जदयू की और दो भाजपा के पास है. हालांकि इनमें एनडीए को तीन सीटें ही वापस मिलेंगी। इनमें जदयू में दो सीटों जदयू की दावेदारी है. राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है। 16 मार्च तक नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च है.

वशिष्ठ नरायण सिंह ने कहा कि वह राज्यसभा के उम्‍मीदवारों के नामों पर शाम के 3 बजे बात करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक में पार्टी के कद्दावर नेता और राज्‍यसभा में उपसभापति की कुर्सी संभाल रहे हरिवंश को दोबारा सदन में भेजे जाने पर सहमति बनी है. हरिवंश का नाम तय होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि अति पिछड़ा तबके से आने वाले रामनाथ ठाकुर और अल्पसंख्यक समाज से आने वाली महिला का कहकशा प्रवीण को लेकर पार्टी क्या फैसला करती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.