तेजस्वी यादव ने साधा विपक्षी पार्टी पर निशाना, कहा – डबल इंजन सरकार की बेरोज़गारी हटाने की कोई योजना नहीं
तेजस्वी यादव ने साधा विपक्षी पार्टी पर निशाना, कहा – डबल इंजन सरकार की बेरोज़गारी हटाने की कोई योजना नहीं
सिटी पोस्ट लाइव: अपने बेरोजगारी यात्रा के दौरान मोतिहारी के ज़िला स्कूल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भव्य जन सभा को सम्बोधित किया. जहा एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार का जमकर घेराव किया. तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक दो ट्वीट कर तंज कसा है.
तेजस्वी यादव ने लिखा की, आज मोतिहारी के ज़िला स्कूल में विशाल “बेरोज़गारी हटाओ” जनसभा को संबोधित किया।
बिहार के युवाओं ने ठाना है
नीतीश सरकार भगाना है।
आज मोतिहारी के ज़िला स्कूल में विशाल “बेरोज़गारी हटाओ” जनसभा को संबोधित किया।
बिहार के युवाओं ने ठाना है
नीतीश सरकार भगाना है। pic.twitter.com/XabBae3pM2— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 1, 2020
तो वही तेजस्वी यादव ने दूसरा ट्वीट कर लिखा है की, बिहार के 7 करोड़ बेरोज़गार नौजवान नीतीश सरकार की युवा विरोधी नीतियों से त्रस्त है। हमें अच्छी शिक्षा, विकास,नौकरी, रोज़गार देकर नया बिहार बनाने वाली प्रगतिशील युवा सरकार चाहिए।
ड़बल इंजन सरकार की बेरोज़गारी हटाने की कोई योजना नहीं, कोई वित्तीय प्रबंधन नहीं, कोई दिशा-दृष्टि नहीं।
बिहार के 7 करोड़ बेरोज़गार नौजवान नीतीश सरकार की युवा विरोधी नीतियों से त्रस्त है। हमें अच्छी शिक्षा, विकास,नौकरी, रोज़गार देकर नया बिहार बनाने वाली प्रगतिशील युवा सरकार चाहिए।
ड़बल इंजन सरकार की बेरोज़गारी हटाने की कोई योजना नहीं, कोई वित्तीय प्रबंधन नहीं, कोई दिशा-दृष्टि नहीं। pic.twitter.com/NByvSUTkOf
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 1, 2020
बता दे की, तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा के दौरान मोतिहारी के ज़िला स्कूल भारी जनसभा को सम्बोधित किया.
Comments are closed.