वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार बदले की भावना से काम कर रही: रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार बदले की भावना से काम कर रही है, इस सरकार का एक ही काम है, कैसे पूर्ववर्ती सरकार को बदनाम किया जाए, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा पुनःसत्ता में वापस लौटेगी। रघुवर दास ने कहा कि आज सत्ता के गलियारों में दलालों, बिचैलियों का जमावड़ा लगने लगा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववती सरकार की अच्छी योजनाओं को बढ़ाने के बजाय,उसे बंद किया जा रहा है, पिछली सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर कदम उठाया और एक रुपये में जमीन व संपत्ति का निबंधन की व्यवस्था करायी, किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत 6000 रुपये प्रति एकड़ सहायता की योजना शुरू की, दो किस्तों का भुगतान भी कर दिया गया, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया। उन्होंने बुरुगुलीकेरा में सात आदिवासियों के नरसंहार मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की, साथ ही लोहरदगा में सीएए के समर्थन में निकाले गये जुलूस पर पथराव की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति चैपट हो गयी है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी की पुनर्वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी। वर्ष 2000 के भाजपा टीम की, 2020 में पुनर्मिलन है।
Comments are closed.