तेजस्वी ने लिया कर्नाटक में पैर छोकर लिया सोनिया गांधी का आशीर्वाद,विपक्ष का तंज
सिटीपोस्टलाईव: कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के सहपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी ने सोनिया गांधी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया .और यहीं तस्वीर बिहार की राजनीति के लिए बड़ा मसाला मसला बन गई. कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने तमाम विपक्षी नेताओं के साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे.
मंच पर पूरी विपक्षी एकता देखने को मिली. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मायावती से की मुलाकात तो वहीं तेजस्वी यादव ने सोनिया गांधी का पैर छू कर आशीर्वाद लिया. शरद यादव और अखिलेश को एचडी देवेगौड़ा ने गले लगाया.खास बात यह है कि बिहार से सिर्फ तेजस्वी यादव को इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था.तेजस्वी को इस समारोह में शामिल होने का मौका मिलने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान के और बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. चर्चा है कि विपक्षी पार्टियां जो एकता बनाने की बात कर रही है उसमें तेजस्वी को भी तवज्जो दी जा रही है.
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी के शामिल होने को लेकर जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है, हाय रे राजनीति! पिता गंभीर रूप से बीमार, इलाज के लिए अस्पताल, पुत्र चेहरा चमकाने में बेहाल. हमारी भारतीय संस्कृति में इसलिए बेटियों को लक्ष्मी कहा गया हैं, जरूरत पे मां बाप के लिए हमेशा रहती हैं, लेकिन उत्तराधिकारी बेटे बन जाते हैं. इस पर सोचना चाहिए.वही बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी द्वारा सोनिया गांधी के पैर छोने को लेकर भी तंज कसा जा रहा है.बीजेपी नेता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि अब इनकी राजनीतिक हैसियत यहीं है कि सबका चरण वंदन कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि पैर छूने से कुछ होनेवाला नहीं है.गए थे आरजेडी के प्रतिनिधि बनकर और छोने लगे सबके पैर .यहीं उनकी राजनीतिक हैसियत और समझ है.
Comments are closed.