City Post Live
NEWS 24x7

अशोक चौधरी का तेजस्वी को जवाब, आरोप लगाने से पहले माता-पिता से कर ले ज्ञानवर्द्धन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अशोक चौधरी का तेजस्वी को जवाब, आरोप लगाने से पहले माता-पिता से कर ले ज्ञानवर्द्धन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर उठाए गये सवार का जोरदार जबाब दिया है. अशोक चौधरी ने  जोरदार हमला करते हुए ट्वीट किया है, “बेरोजगारी का अभिशाप बिहार के सिर पर कब सवार हुआ ? नेता विपक्ष इस बारे में अपना ज्ञानवर्द्धन अपने माता-पिता से पूछकर ही कर सकते हैं. पूरे 15 साल में महज़ 35 हज़ार टीचर,1994 में कुछ दरोगा के अलावा किसकी बहाली कर सके इनके लब्धप्रतिष्ठित पूर्व CM माता-पिता”.

गौरतलब है कि अशोक चौधरी ने यह हमला तेजस्वी यादव के उस बयान को लेकर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश सरकार ने बिहार को बेरोजगारी का मुख्य केन्द्र बना दिया है. तेजस्वी ने ट्वीट किया था-“.देश में बेरोजगारी दर 7.5 फीसदी तक पहुंची. उच्च शिक्षितों  में बेरोज़गारी 60 फीसदी तक. विगत 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोज़गारी. मंदिर-मस्जिद व हिंदू-मुसलमान से बड़ा मुद्दा नौकरी,शिक्षा-स्वास्थ्य और स्कूल-अस्पताल है. नीतीश सरकार ने बिहार को बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र बना दिया है.

अशोक चौधरी ने तेजस्वी के इसी ट्विट के जबाब में आज ट्विट किया है. गौरतलब है कि आजकल JDU की तरफ से अशोक चौधरी ही तेजस्वी यादव के हर हमले का जबाब दे रहे हैं.तेजस्वी यादव रोज नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं, नीतीश कुमार चुप हैं और जबाब उनके मंत्री अशोक चौधरी दे रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.