लालू यादव के नारे के जबाब में JDU के अशोक चौधरी का नया नारा-” दो हजार बीस फिर से नीतीश.
सिटी पोस्ट लाइव :ये नया साल चुनावी साल है.चुनावी नारों के साथ ही साल की शुरुवात राजनीतिक गलियारों से हुई है.एक के बाद एक नए नए नारे गधे जा रहे हैं.ईन चुनावी नारों की खासियत ये है कि इसमे अपने विरोधियों पर निशाने साधे जा रहे हैं. लालू यादव ने आज अपना चुनावी नारा दिया है “ 20 20 हटाओं नीतीश “ .आज लालू यादव के इस नारे के जबाब में बिहार के भवन निर्माण मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने नया नारा दिया है-“2020 फिर से नीतीश”.लालू के नारे पर पलटवार करते हुए अशोक चौधरी ने ट्वीट किया है.
अशोक चौधरी ने कहा कि 2020 में बिहार की जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार को सीएम बनाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. नीतीश कुमार ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.गौरतलब है कि बिहार में चुनाव से पहले ही जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. पटना में ’15 साल बनाम 15 साल’ का एक और पोस्टर लगाया गया है.इस पोस्टर में लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ में दिखाई दे रहे हैं. जिसमें राबड़ी देवी लालू यादव के कानों में कुछ कहती हुई नजर आ रही हैं, और इस पोस्टर में लालू के शासन को कुशासन के रूप में दिखाया गया है.वहीँ आरजेडी ने अपना पोस्टर जारी कर नीतीश और मोदी सरकार को भरष्ट और निक्कमी सरकार बता दिया है.
Comments are closed.