प्रशांत किशोर का मोदी पर पलटवार, कहा- शीर्ष नेता ने नहीं जनता ने तय किया है नीतीश की भूमिका
प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को बताया हार के बाद परिस्थितियों की वजह से बननेवाला DY CM
प्रशांत किशोर का मोदी पर पलटवार, कहा- शीर्ष नेता ने नहीं जनता ने तय किया है नीतीश की भूमिका
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी के हमले का जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने जबाब दे दिया है. गौरतलब है कि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने कहा था कि लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाजार तैयार करने में लगता है, देशहित की चिंता बाद में करता है. उन्होंने प्रशांत किशोर पर देश को कमजोर करने. मोदी की छवि बिगड़ने और विपक्ष को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा दिया था.आज प्रशांत किशोर ने भी ट्विट कर मोदी पर हमला बोला है.
प्रशांत किशोर ने ट्विट किया है-“बिहार में @ नीतीश कुमार का नेत्रित्व और JDU की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेत्रित्व ने नहीं .20 15 में हार के बाद भी DY CM बननेवाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा का ब्याख्यान सुनकर सुखद अनुभव हुआ है .”
जाहिर है प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को ये जाता दिया है कि JDU को बड़े भाई की भूमिका में बिहार की जनता ने रखा है और इसे BJP का शीर्ष नेत्रित्व भी बदल नहीं सकता.JDU इसबार भी BJP से ज्यादा सीटों पर चुनाव लडेगा.गौरतलब है कि प्रशांत किशोर के सीट शेयरिंग के फ़ॉर्मूला पर अबतक बीजेपी और जेडीयू के नेता यहीं बयान देते रहे हैं कि सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता तय करेगें.लेकिन प्रशांत किशोर ने आज साफ़ कर दिया है कि बिहार की जनता ने ये तय किया है कि नीतीश कुमार बड़े भाई की भूमिका में होगें और इसे कोई शीर्ष नेता भी नहीं बदल सकता.
Comments are closed.