बिहार बंद के दौरान हुई हिंसा के लिए मुकेश सहनी ने मांगी जनता से माफ़ी.
मुकेश सहनी ने बिहार बंद को बताया सफल,कहा-तोड़फोड़ करनेवालों खिलाफ होगी कारवाई.
बिहार बंद के दौरान हुई हिंसा के लिए मुकेश सहनी ने मांगी जनता से माफ़ी.
सिटी पोस्ट लाइव ; वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बिहार बंद को अभूतपूर्व सफल बताया है.उन्होंने कहा कि बंद के दौरान लोगों के अंदर का केंद्र सरकार के प्रति जो गुस्सा दिखा ,उससे उसे सबक लेना चाहिए.मुकेश्सहानी ने बिहार बंद की वजह से होनेवाली परेशानी के लिए बिहार की जनता से माफ़ी भी मांगी.उन्होंने कहा कि बंद की वजह से लोगों को जो परेशानी हुई है उसके लिए वो अपने दल और महागठबंधन की तरफ से माफ़ी मांगते हैं.
मुकेश सहनी ने माना कि बिहार बंद के दिन हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं.मुकेश सहनी ने कहा कि बंद से पहले ही पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी थी कि बंद के दौरान कोई हो-हंगामा नहीं होना चाहिए. फिर अगर कुछ असामाजिक तत्वों ने या फिर कुछ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बवाल या तोड़फोड़ की है, उसके लिए वो माफ़ी मंगाते हैं.उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार बंद के दौरान उपद्रव में शामिल कार्यकर्ताओं की पहचान करेगी.उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई भी करेगी.गौरतलब है कि सत्ता पक्ष ने बिहार बंद को गुंडागर्दी का पर्याय बताया है.बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने कहा है कि बिहार बंद के दौरान जो कुछ हुआ उससे लालू राबडी के जंगल राज की याद ताजा हो गई है.
Comments are closed.