हैदराबाद में दुष्कर्मियों के एनकाउंटर के बाद, बिहार महिला आयोग ने भी की गोली मारने की मांग
सिटी पोस्ट लाइव : हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप फिर उसकी हत्या का जला देने के मामले से पूरा देश हिला हुआ था. हर ओर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग उठ रही थी. इस बीच खबर आई कि अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. जैसे ही ये खबर हैदराबाद प्रशासन की ओर से आई कि चारों तरफ पुलिस की तारीफ होने लगी. ज्यादातर लोग इस कार्रवाई से खुश हुए जबकि कई लोग इसे गलत करार दे रहे हैं. इस बीच अब बिहार की महिला आयोग ने भी बड़ी डिमांड कर दी है.
बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा है कि दुष्कर्मियों को सीधे ठोक दो. उन्होंने इस एनकाउंटर को सही ठहराते हुए कहा कि दुष्कर्मियों को सीधे गोली मार देनी चाहिए. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि मैं हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं. इस एनकाउंटर की घटना के बाद महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी. हैदराबाद पुलिस ने एकदम ठीक किया है.
उन्होंने कहा कि ये काम पहले ही होना चाहिए था. जो दोषी है, उसे सजा मिलनी ही चाहिए. हैदराबाद पुलिस ने जो दोषियों को सजा दी है ये काम पहले होना चाहिए था. दिलमनी मिश्रा ने कहा कि जैसा हैैदराबाद में यह काम हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं. बिहार के दुष्कर्मियों को एनकाउंटर कर देना चाहिए. जाहिर है पिछले दिनों बिहार से भी दो ऐसे मामले सामने आये थे, जिसने ठीक हैदराबाद घटना की याद दिला दी. जिसके बाद प्रदेश में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.
Comments are closed.