City Post Live
NEWS 24x7

MLC मनोज यादव ने लगाई सुरक्षा की गुहार, जान से मारने की मिलती है धमकियां

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

MLC मनोज यादव ने लगाई सुरक्षा की गुहार, जान से मारने की मिलती है धमकियां

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान मंडल का आज आखिरी दिन भी हंगामेदार रहा, कई मुद्दों पर कार्यवाही हुई तो कई मुद्दे अधूरे रह गए. विपक्ष ने जहां सत्ताधारी पार्टी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो कुछ नेताओं ने अपने ही गठबंधन के नेताओं की भरी सभा में खिचाई कर दी. आज भी विधान परिषद में एमएलसी मनोज यादव के सुरक्षा का मामला उठा. सदन में खुद एमएलसी मनोज यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई.

मनोज यादव ने सदन में बताया कि पिछले 3 महीने के दौरान उन पर कई बार हमला किया गया. उन्हें कई बार फोन पर धमकी भी दी गई. उन्होंने कहा कि इसकी कई बार शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की गई, लेकिन बांका जिला प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया नहीं करवाया. उन्होंने सदन में बताया कि पहले भागलपुर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा दी गई थी लेकिन उसे वापस ले लिया गया.

इसपर सभापति ने कहा कि मामला सदस्य की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. इस पर प्रभारी गृह मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बांका जिला प्रशासन रिपोर्ट भेजी थी, जिसके हिसाब से उसमें खतरे का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी मनोज यादव की सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षाकर्मी तैनात की गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.