City Post Live
NEWS 24x7

निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 लाख घूस लेते धनकुबेर इंजीनियर गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 लाख घूस लेते धनकुबेर इंजीनियर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : निगरानी विभाग की टीम ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को विजिलेंस टीम ने पटना में छापेमारी कर 16 लाख रुपए लेते हुए एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जिस अभियंता को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है वो कटिहार में  पथ निर्माण विभाग में पोस्टेड है. विजिलेंस की टीम को इंजीनियर के खिलाफ शिकायत मिली थी.. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. विजिलेंस की टीम को इंजीनियर की अकूत संपत्ति का भी पता चला है जो करोड़ो रूपए में बताई जा रही है.

कटिहार में पोस्टेड इस इंजीनियर के घर जैसे ही विजिलेंस की टीम ने रेड डाली तो पहले इस इंजीनियर ने हेकड़ी दिखाई लेकिन विजिलेंस की टीम के आगे उसकी एक न चली. पटना के अंबेदकर पथ के हरि चरण अपार्टमेंट में विजिलेंस की ये कार्रवाई की गई. सोमवार की सुबह हुई विजिलेंस की इस कार्रवाई के बारे में कहा जा रहा है कि पथ निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने 83 लाख रुपए घूस मांगे थे जिसकी पहली खेप के तौर पर 16 लाख रुपए वो ले रहा था.

विजिलेंस जिस दौरान एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर में छापेमारी कर रही थी उसी दौरान घर में आग लगने की भनक टीम को मिली. जब विजिलेंस टीम ने दौड़कर बाथरूम में देखा तो वहां जले हुए नोट मिले साथ ही कुछ नोट को राख करने के बाद उसे फ्लश कर दिया गया था. विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान नोटों की गड्डी में आग लगाने का काम एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के परिवार वालों ने किया और नोटों से भरे कई थैले को पलक झपकते ही बाथरुम ले जाकर आग लगा दिया. कहा जा रहा है कि विजिलेंस को सूबत न मिल सके इसलिए नोटों और कई दस्तावेजों को राख करने के बाद कमोड में फ्लश कर दिया गया. निगरानी की टीम ने जहां इंजीनियर को अपनी कस्टडी में लिया है वहीं आग लगाने वाले परिवार के लोगों से से सख्ती से पूछताछ करने में जुटी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.