झारखंड चुनाव बीजेपी के लिए अग्नि परीक्षा, बिहार के बलबूते जीतने की तैयारी
दंगल में बिहार के मंगल भी कूदे, नन्दकिशोर पहले से लगा रहे हैं जोर,कई नेताओं सम्भाला मोर्चा.
झारखंड चुनाव बीजेपी के लिए अग्नि परीक्षा, बिहार के बलबूते जीतने की तैयारी
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड में बीजेपी अकेले चुनाव मैदान में है. यहाँ उसका मुकाबला केवल विपक्ष से नहीं बल्कि अपने सहयोगी दल एलजेपी और जेडीयू से भी है. ऐसे में झारखण्ड चुनाव बीजेपी के लिए अग्नि परीक्षा साबित होगी. इस अग्नि परीक्षा में सफल होने के लिए बीजेपी ने बिहार के सभी दिग्गज नेताओं और मंत्रियों को झारखण्ड चुनाव में लगा दिया है.
झारखंड चुनाव में अहम जिम्मेवारी बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता व पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव के कंधे पर है. नन्दकिशोर यादव को झारखंड चुनाव में खासकर अपनी जाति के लोगों को बीजेपी से जोड़ने के उद्देश्य से दांव पर लगाया गया है. नन्दकिशोर के पास कई विधानसभा चुनाव लड़ने और लड़ाने का अनुभव है. झाखण्ड में बीजेपी की सरकार की वापसी के लिये बिहार के बीजेपी के नेताओं को चुनावी मोर्चा पर लगा दिया गया है.
नन्दकिशोर यादव जहां पूरे झारखण्ड में चुनाव प्रबंधन को देख रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तर-प्रदेश में अपने बेहतर चुनावी प्रबंधन का जलवा दिखा चुके मंगल पांडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है. प्रमोद चन्दवंशी, राज्यसभा सांसद सतीश दुबे सहित कई बीजेपी के नेताओं को जिम्मेवारी दे दी गयी है.
Comments are closed.