सिटीपोस्टलाईव: कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से चल रहे घमासान में अब एक और नाटकीय मोड़ आ गया है| कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है| गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस और जेडीएस के अपील पर सुनवाई करते हुए येदुरप्पा को आज शाम 4 बजे तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था| इस्तीफे देने से पहले येदुरप्पा ने कहा कि वे सदा किसान के हित की बात सोचते रहे है,और अंतिम समय तक किसानो के लिए ही काम करते रहेंगे |उन्होंने कहा कि कर्नाटक को जो पैसा मिला ,पूर्व सरकार ने उसका सही उपयोग नहीं किया |आज मेरे सामने एक अग्नि परीक्षा नही बल्कि मेरा पूरा जीवन ही अग्नि परीक्षा रही है |मै किसान का कर्ज माफ़ करना चाहता था लेकिन जनता ने हमे 113 सीट नहीं दी तो क्या कर सकते है,तस्वीर अलग होती |गौरतलब है कि सुबह प्रोटेम स्पीकर के तौर पर केजी बोपैया की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जेडीएस-कांग्रेस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद यह तय हो गया था कि शाम चार बजे येदियुरप्पा सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. हालांकि अब येदियुरप्पा ने इस्तीफा देकर पूरे माहौल को ही बदल दिया है| येदुरप्पा के इस्तीफे के बाद अब कयास लगाये जा रहें हैं कि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में सरकार बनायेगी|
यह भी पढ़ें: नहीं हुआ विधायकों का जुगाड़ ,यदिरप्पा ने दिया इस्तीफा
Comments are closed.