जमुई : पुलिस ने नक्सली कमांडर को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश
सिटी पोस्ट लाइव : नक्सल प्रभावित जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लकड़ा जंगल से पुलिस ने आज प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सबजोनल कमांडर कैलाश रजक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से लकड़ा जंगल में छापेमारी की. इस दौरान उक्त प्रतिबंधित संगठन के सबजोनल कमांडर कैलाश रजक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से एक राफल और एक मैगजीन बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सबजोनल कमांडर की पुलिस को कई उग्रवादी घटनाओं में तलाश थी.
कैलाश रजक के बारे में बताया जा रहा है कि वह नक्सली संगठन का एक ओहदेदार सदस्य है जो नक्सली नेता सिद्धू कोड़ा का खास सहयोगी भी है. गिरफ्तार कैलाश रजक वर्तमान में नक्सली संगठन का सब जोनल कमांडर है जो जमुई जिले के झाझा-लक्ष्मीपुर-गिद्धौर इलाके में सक्रिय रहते आ रहा है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली बीते दिनों लखीसराय जिले के मनियारा जंगल मे पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में भी शामिल था कैलाश रजक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मुंगेर रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने बताया है कि नक्सली सब जोनल कमांडर के खिलाफ आईपीसी और यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्त कैलाश रजक को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.
Comments are closed.