मोदी मंत्रिमंडल में JDU को मिलेगी जगह, बन सकते हैं दो कैबिनेट, दो राज्य मंत्री
सिटी पोस्ट लाइव : JDU अब बहुत जल्द केंद्र सरकार में शामिल हो सकती है.गौरतलब है कि केवल एक मंत्री के ऑफर को जेडीयू ने ठुकरा दिया था.लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर एकबार फिर से शुरू हो चुकी है.पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी को संख्या बल के आधार पर जगह मिलती है तो उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयार है.
जेडीयू राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कमेटि की बैठक के बाद JDU के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है. केसी त्यागी के इस बयान को आगामी बिहार विधान सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.माना जा रहा है कि आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार जेडीयू को मंत्रिमंडल में जगह देकर एकजूट होने का संदेश देना चाहती है.
केसी त्यागी ने कहा कि लोस चुनाव के बाद मंत्रिमंडल गठन के समय जेडीयू ने एक मंत्री पद की पेशकश को इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि उसे प्रतीकात्मक भागेदारी मंजूर नहीं था.उन्होंने कहा कि अगर संसद में संख्या बल के आधार पर मंत्रिमंडल में जगह मिले तो जेडीयू तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि जेडीयू ने बिहार में एनडीए की सरकार में बीजेपी को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी दी है.ठीक उसी तरह से केंद्र की सरकार में उसे अहम् स्थान मिलना चाहिए.
सूत्रों के अनुसार बात बहुत आगे बढ़ चुकी है. बीजेपी आलाकमान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातचीत चल रही है.बहुत जल्द जेडीयू के तीन नेता केंद्र मोदी मंत्रिमंडल में जगह पा सकते हैं.सूत्रों के अनुसार सांसद ललन सिंह और राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं.दो राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं.
Comments are closed.