City Post Live
NEWS 24x7

कचरे की खेप के साथ पप्पू यादव राजीव नगर में हुए गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कचरे की खेप के साथ पप्पू यादव राजीव नगर में गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव जैसे ही आज सुबह सुबह जेसीवी और ट्रेक्टर लेकर सड़क पर निकले ,नगर विकास मंत्री समेत पटना कमिश्नर, नगर निगम के आयुक्त के घर पर पुलिस चौकशी बढ़ा दी गई. दरअसल, 48 घंटे के अंदर शहर के अंदर जमा कूड़े के ढेर को नहीं हटाये जाने पर पप्पू यादव ने सारा कूड़ा कचरा उठाकर पटना कमिश्नर, नगर निगम आयुक्त और मंत्रियों के घर पर कचरा फेंक देने की धमकी दे दी थी.आज जैसे ही खुद ट्रेक्टर पर सवार होकर जेसीवी के साथ पप्पू यादव शहर में निकले पूओलिस सतर्क हो गई.

पुलिस ने सबसे पहले नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी. पप्पू यादव उनके बंगले पर कचरा न फेंकवा दें, पुलिस अधिकारी फाॅर्स के साथ घर के चरो तरफ तैनात हो गए.पप्पू यादव बेली रोड स्थित ईशान इंटरनेशनल गर्ल स्कूल के सामने पहुँच गए. कचारा ट्रेक्टर पर लोड किया और राजीव नगर के रास्ते आगे बढ़ने लगे. पुलिस समझ गई कि पप्पू यादव की योजना राजीव नगर से दीघा और वहां से गांधी मैदान कमिश्नर कोठी पहुँचने की है. पुलिस ने पप्पू को राजीव नगर में ही रोक लिया. पहले तो पप्पू यादव की पुलिसवालों के साथ खूब बहस हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. धरा 109 के तहत अव्यवस्था फ़ैलाने उपद्रव करने के आरोप में थाने में बिठा दिया.

पप्पू यादव ने पिछले दिनों एलान किया था कि पटना में जलजमाव के बाद हुए कचड़े को उठाकर नगर विकास विभाग के मंत्री और अधिकारियों के घर पर फेंका जायेगा. पटना में पिछले दिनों बारिश से आए बाढ़ के दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राहत और बचाव कार्य का कार्य बड़े स्तर पर किया था.जलजमाव वाले इलाकों का लगातार दौरा कर वे लगातार लोगों को रेस्क्यू करते रहे और राहत सामग्रियों का वितरण करते रहे. लेकिन अब पप्पू यादव जब शहर की सफाई के लिए निकले तो शासन प्रशन डर गया. डर इस बात का था कि पप्पू यादव कचरा उठाकर कहीं मंत्रियों-अधिकारियों के बंगले में न फेंक दें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.