बीजेपी नेताओं को जेडीयू ने फिर याद कराया 2015-‘बारात दरवाजे तक पहुंचे बिना वापस लौटी थी’
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी के वैसे नेता जो इन दिनों लगातार जेडीयू और नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं उनको जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने जवाब दिया है। संजय सिंह ने बीजेपी के नेताओं को 2015 का विधानसभा चुनाव यादव दिलाया है। संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘जो लोग भी आज नीतीश कुमार जी के उपर बयान देकर खुद की तरफ अटेंशन चाहते हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि 2015 में बारात दरवाजे तक पहुंचे बिना वापस लौट गयी थी। शादी करने निकले थे और मातम में डेढ़ साल तक छाती पीटना पड़ा था।’
जो लोग भी आज नीतीश कुमार जी के ऊपर बयान देकर खुद की तरफ अटेंशन चाहते हैं उन्हें यह याद रखना चाहिए कि 2015 में बारात दरवाजे तक पहुंचे बिना वापस लौट गई थी। शादी करने निकले थे और मातम में डेढ़ साल तक छाती पीटना पड़ा।
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) September 21, 2019
आपको बता दें कि हाल में बीजेपी एमएलसी संजय सिंह, बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऐसे कई बयान दिये हैं जो जेडीयू को नागवार गुजरा है। आज हीं बीजेपी एमएलसी सच्च्दिानंद राय ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बदौलत जेडीयू को 16 सीटें आयी हैं। वहीं संजय पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार 2020 तक मुख्यमंत्री हैं उसके बाद कौन होगा यह एनडीए के नेता तय करेंगे। जाहिर है इन बयानों से जेडीयू नाराज हैं और अब जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने बीजेपी के उन नेताओं को जवाब दिया है जो नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं।
Comments are closed.