जेडीयू का तेजस्वी को जवाब-‘2019 में पार्टियों की फौज लेकर उतरे थे मैदान में, जीरो पर आउट हो गये’
सिटी पोस्ट लाइवः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी जंग का आगाज हो चुका है। सियासी दुश्मनों के बीच वार-पलटवार का खेल खूब चल रहा है। अज्ञातवास खत्म कर लौटे तेजस्वी भी अपने आक्रामक अंदाज में हमलवार हैं। खास कर सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू पर उनका ताबड़तोड़ हमला जारी है तो दूसरी तरफ जेडीयू भी हर वार का पलटवार कर रही है।
तेजस्वी जी,आप कहते है 2014 के चुनाव में जदयू को 2 सीट आया था।
जी हाँ स्वीकार है पर कभी ये भी बताए की हम तो अकेले लड़े तो 2 पर रहे आप 2019 में पार्टियों की फौज जिसे आप महागठबंधन कहते है वो 1 पर सिमट गयी,आपकी पार्टी 0 पर आउट हो गयी।
उसपर बोलने में क्यों आपकी घिग्घी बंध जाती है..!!— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) September 15, 2019
तेजस्वी के एक हमले का जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने लिखा है कि-‘तेजस्वी जी आप कहते हैं 2014 के चुनाव में जदयू को 2 सीट आया था। जी हां स्वीकार है पर कभी ये भी बताएं कि हम तो अकेले लड़े तो 2 पर रहे आप 2019 में पार्टियों की फौज जिसे आप महागठबंधन कहते हैं वो 1 पर सिमट गयी, आपकी पार्टी जीरो पर आउट हो गयी। उसपर बोलने में क्यों आपकी घिग्घी बंध जाती है…!!
Comments are closed.