City Post Live
NEWS 24x7

JDU के ऑफर से भड़के RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, कहा-वो सपना देखते रहें

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

JDU के ऑफर से भड़के RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, कहा-वो सपना देखते रहें

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी और जेडीयू को सामान विचारधारा वाली पार्टी बतानेवाले जेडीयू के नेता केसी त्यागी पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने तगड़ा हमला किया है. उन्होंने आरजेडी विधायकों को जेडीयू में आने के ऑफर पर पलटवार करते हुए कहा कि है. दरअसल, जेडीयू (JDU) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जो लोग इस मुगालते हैं कि आरजेडी टूट जाएगी वो सपना देखते रहें. टूट-फूट का आरजेडी का कभी इतिहास नहीं रहा है. हमारे सारे विधायक एकजुट हैं और तेजस्वी यादव हमारे नेता हैं. कल फिर होगी बैठक जिसमें तेजस्वी मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि केसी त्यागी ने एक दिन पहले ही आरजेडी नेताओं को जेडीयू में आने का ऑफर देते हुए कहा था कि समान विचारधारा औऱ समान सोच वाले जो सदस्य आना चाहे जेडीयू में आ जाए. हमारे दरवाजे उनके लिए खुले हुए हैं. जैसे अली अशरफ फातमी आए वैसे ही जो आएंगे उनका स्वागत है.केसी त्यागी ने कहा है कि आरजेडी में जब निराशा होती है और वहां जब एडजस्टमेंट ठीक से नहीं होता है तो स्वाभाविक तौर पर वहां का कार्यकर्ता जेडीयू का मेंबर बन जाता है. फ़ातमी जी हैं, उन्हें सेकंड नहीं लगा जेडीयू में शामिल होने में. जेडीयू नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से आरजेडी में कुछ भी ठीक नहीं है. पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. परिवार में भी ठीक नहीं है, महागठबंधन में भी ठीक नहीं है.

गौरतलब है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास, 10 सर्कुलर रोड पर शुक्रवार को आरजेडी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. पटना में हुई इस बैठक की अध्यक्षता राबड़ी देवी ने की. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के भी शामिल होने की बात की जा रही थी लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने दावा किया कि बैठक में कुल 67 विधायक मौजूद थे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.