सिटीपोस्टलाईव:हरे रामा हरे कृष्णा के गीत गाने वाले लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप शादी संपन्न होने के दुसरे दिन ही अपनी माता राबडी देबी के साथ बनके-बिहारी मंदिर पहुंचे.एश्वर्या ने तेजप्रताप के साथ यहाँ पर विधिवात पूजापाठ किया.राबडी देबी ने कहा कि उन्होंने बांके बिहारी से अपने बेटे बहू के सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद माँगा.राबडी देबी ने कहा कि शादी समारोह बनके बिहारी के आशीर्वाद से ठीक से संपन्न हो गया.राबडी देबी ने अपनी बहू को अपने घर की लक्ष्मी बताते हुए कहा कि इसका पैर पड़ते ही सबकुछ शुभ होने लगा है.
गौरतलब है कि शादी में लालू यादव को शामिल होने के लिए पेरोल तो मिला ही साथ ही जमानत भी मिल गई.राबडी देबी शादी के दिन ही विधान परिषद् के प्रतिपक्ष की नेता बनीं और रांची हाइकोर्ट ने तेजस्वी यादव को कोर्ट के खिलाफ बयान देने के मामले में भी जमानत दे दी.राबड़ी देबी का मानना है कि यह शुभ संकेत है.अब राबडी देबी को पूरा भरोसा है कि बहू की आंगछ के कारण उनके पति भी सभी आरोपों से बरी होंगें और एकबार फिर से परिवार का राजनीतिक झंडा देश प्रदेश में फहराएगा.
Comments are closed.