City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं पप्पू यादव, बोट से घूमकर बाढ़ पीड़ितों का जान रहे हाल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं पप्पू यादव, बोट से घूमकर बाढ़ पीड़ितों का जान रहे हाल

सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव इन दिनों बाढ़ से बेहाल इलाकों में घूम रहे हैं और लोगों के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को समझने की कोशिश कर रहे हैं। भारी बारिश के बाद बाढ़ के रूप में एक बार फिर बिहार में भीषण आपदा का प्रवेश हुआ है। पानी परेशानी बन गयी है और बिहार के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। पप्पू यादव नौहट्टा प्रखंड पहुंचे. वहा उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.पप्पू यादव जिस स्पीड बोट पर बैठकर निकले थे वो एनडीआरएफ की बोट थी. उन्होंने एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ के हालात का जाएजा लिया.

इसके साथ ही नौहट्टा में पार्टी के कार्यकर्ताओं को बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटने का निर्देश भी दिया. इस दौरान पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाढ़ से लोगों को बचाना मेरी पहली जिम्मेदारी है.इतना ही नहीं पप्पू यादव अपने पुराने अंदाज में राज्य और केंद्र सरकार के ऊपर भी बरसते नजर आए. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाया. पूछा कि आखिर राष्ट्रवादी लोग इस मुसीबत की घड़ी में कहां हैं. कोई क्यों नहीं आता इन मासूमों की हालत देखने. उन्होंने कहा कि क्या सहरसा का नवहट्टा प्रखंड भारत का हिस्सा नहीं है. किसी को भी इस इलाके की चिंता नहीं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.