‘मोदी’ के मानहानि वाले मुकदमे के लिए पटना पहुंचे राहुल गांधी, एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी पेशी
सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पटना पहुंच गये हैं। राहुल गांधी मानहानि के एक मुकदमे के लिए पटना पहुंचे हैं और उनकी पेशी एमपी-एमएलए कोर्ट में होनी है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि मोदी सरनेम वाले सभी लोग चोर होते हैं। सुशील मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान पर नाराजगी जतायाी थी और बाद में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था।राहुल गांधी एमपीए एमएलए कोर्ट में जज कुमार गुंजन की कोर्ट के समक्ष वे पेश होंगे और अपनी जमानत के लिए अपील कर सकते हैं.
हालांकि उन्होंने सीआरपीसी 205 के तहत पहले ही खुद के कोर्ट से अलग रहने की अनुमति मांगी है, आज इस मामले पर भी सुनवाई हो सकती है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के वकील शुम्भू प्रसाद ने बताया कि राहुल गांधी की ओर से आत्मसमर्पण सह जमानत आवेदन दायर की गई है.राहुल गांधी की आगवानी के लिए बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा पहुंचे थे. इस बीच राहुल गांधी का चेहरा दिखाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में होड़ मची थी. इस बीच खबर है कि कोर्ट में सुनवाई के बाद राहुल गांधी मीडिया से भी बात कर सकते हैं.इसके लिए कोर्ट परिसर में मीडिया गैलरी बनाई गई है.
Comments are closed.