राबड़ी ने बेटे तेजस्वी को दी क्लीन चिट, महागठबंधन के नेताओं के सर फोड़ा हार का ठीकरा
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में बिहार से महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया और लंबे वक्त तक महागठबंधन में वो सर ढूंढा जाता रहा जिसके सर हार का ठीकरा फोड़ा जाता रहे। बाद में किसी ने खुलकर तो किसी ने इशारो में तेजस्वी यादव के सर हार का ठीकरा फोड़ा। उनके अज्ञातवास पर भी न सिर्फ उनके राजनीतिक विरोधी बल्कि महागठबंधन के नेता भी सवाल उठाते रहे हैं। लेकिन तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी ने हार का ठीकरा महागठबंधन के नेताओं के सर फोड़ दिया है। राजद के 23वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राबड़ी ने कहा कि पार्टी और महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को अभी से हीं पूरे बिहार में घूमना चाहिए न की चुनाव में।
लोकसभा चुनाव में सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में चले गये तेजस्वी यादव अकेले क्या कर सकते थे। उन्होंने बिहार में कई जनसभाओं को संबोधित किया। जहां उनके कार्यक्रम तय किये गये वे वहां गये। एक हाथ से ताली नहीं बजती। जाहिर है राबड़ी देवी तेजस्वी यादव के साथ खड़ी हैं और हार का ठीकरा महागठबंधन के नेताओं पर हीं फोड़ दिया है।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी जैसे सहयोगी दलो के नेताओं को भी राबड़ी ने जवाब दे दिया है जो तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते रहे हैं. चुनाव में नहीं बल्कि अभी हीं घूमने की जरूरत हैा लोकसभा चुनाव में सब लोग अपने अपने क्षेत्र में चले गये। एक हाथ से ताली नहीं बजती। तेजस्वी यादव अकेला क्या कर लेते। जहां जहां उनके कार्यक्रम तय किया गया वे गये। हार के लिए सब जिम्मेवार हैं।
Comments are closed.