कांग्रेस एवं रालोसपा नेताओं ने कहा,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस्तीफा दें
सिटी पोस्ट लाइव– चमकी बुखार से हुई मासूमों की मौत के मामलें पर बिहार में अब राजनीति गर्म होने लगी है। एक तरफ जहां एक महिने के बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आनेवाले हैं तो दुसरी तरफ हम पार्टी के सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है | वहीं महागठबंधन के अन्य घटक दल कांग्रेस,राजद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेताओं ने भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की है। साथ ही बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की है।
रालोसपा प्रवक्ता माधव आनंद ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करें। माधव आनंद ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में भी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को नीचले पायदान पर दिखाया गया है।वहीं कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठोर ने भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की है। वहीं चमकी बुखार पर कांग्रेस के सह प्रभारी ने कहा कि हमलेाग इस मामले को लेकर सड़क पर उतरेंगे।
मालूम हो कि इससे पहले बिहार में चमकी बुखार एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हम पार्टी ने धरना दिया। इस धरना में पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और अगर वें इस्तीफा नहीं देते हैं तो सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा दें। उन्होनें सुशासन पर सवाल उठाते हुये कहा कि बिहार में पूरी तरह से विधि-व्यवस्था फेल हो चुकी है और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.