मंत्रिमंडल विवाद को शांत करने की कोशिश, डिप्टी सीएम का ट्वीट नीतीश ने ऑफर दिया था
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार और केन्द्र के मंत्रिमंडल को लेकर एनडीए में कलह सुलगी हुई है। मंत्री पद को लेकर बीजेपी और जेडीयू में झगड़ा बढ़ गया है। केन्द्र के मंत्रिमंडल में बीजेपी ने जेडीयू को सांकेतिक हिस्सेदारी ऑफर की यानि सिर्फ एक मंत्री पद का ऑफर दिया तो नीतीश कुमार ने सरकार में शामिल होने से मना कर दिया। अब बिहार में आज नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है उसमें बीजेपी के किसी नेता को जगह नहीं मिली है। कलह और तेज होने के कयास लग रहे हैं।
Nitish Kumar has offered Bjp to fill the vacant ministerial seat.Bjp decided to fill it in future .
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 2, 2019
अब बीजेपी की ओर से डैमेज कंट्रोल की कोशिश हो रही है। नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के मंत्री के शामिल नहीं कराए जानें पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सफाई दी है।डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को मंत्री पद के लिए ऑफर दिया था।लेकिन पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि हम आगे खाली सीट को भर लेंगे।डिप्टी सीएम ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।दरअसल नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के सदस्यों को मंत्री नहीं बनाए जाने पर सवाल खड़े हो गए थे।
विपक्षी नेताओं की तरफ से यह पूछे जाने लगे थे कि क्या नीतीश कुमार का यह कदम कहीं बदला तो नहीं है। विवाद बढ़ता देख डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने यह सफाई दी है।नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हुआ है।राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन सभी मंत्रियों को शपथ दिलवाया।आज के मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश सरकार में शामिल बीजेपी से कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ है।सिर्फ जेडीयू कोटे के विधायकों-विधानपार्षदों को हीं मंत्री बनाया गया है।
Comments are closed.