बिहार पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने राजनीतिक दलों को चेताया
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पहली बार करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मो का आगमन हुआ। इस दौरान सूरज पाल सिंह अम्मो ने कहा कि करणी सेना एक सामाजिक संगठन है व समाज के दबे कुचले एवं पिछड़े लोगों के उत्थान, सामाजिक विकास की ओर अग्रसर है। वही सूरज पाल सिंह अम्मो का कहना है कि हमारा समाज किसी भी दल के लिए मतदान करने को तैयार है। लेकिन इन दलों ने हमारे समाज के लोगों को पड़तारित किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे और पूरे बिहार में चक्का जाम कर देंगे।
आगे अपनी बातों के माध्यम से सरकार की ओर निशाना साधते हुए कहा की सुशासन बाबू ने हमारे समाज को परेशान किया है, और राजपूत समाज को ठगा गया. स्वर्ण आरक्षण के बारे में करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि इसे वास्तव में अमली जामा पहनाया गया है, क्योंकि वह कमजोर वर्ग को लुभाने के लिए ख्याली पुलाव है।
इसके आड़ में वे अपने परिवार के लोगों को सेट कर राजनीतिक मलाई खाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी वर्गों से सहयोग की आशा एवं उपेक्षा है। इस दौरान मंचासीन उमड़ सिंह, मनोहर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिखा सिंह चौहान उपस्थित थे। साथ ही बिहार में कार्यकारणी का विस्तार किया गया, जिसमें सुनील सिंह प्रदेश अध्यक्ष एवं डॉ अनुराग सिंह अधिवक्ता और हरिंद्र सिंह उपस्थित थे।
पटना से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.