सूत्रों के हवाले से खबरः रांची जाकर लालू से मुलाकात कर सकते हैं तेजप्रताप
सिटी पोस्ट लाइवः सूत्रों के हवाले से एक खबर सामने आ रही है कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव रांची के रिम्स जाकर लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक तेजप्रताप यादव शनिवार को लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं क्योंकि शनिवार लालू से मुलाकात का समय होता है। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव लालू की सेहत का हालचाल लेने रांची जा रहे हैं लेकिन मौसम चुनावी है इसलिए बिहार की राजनीति पर भी बातचीत हो सकती है और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद के चुनावी अभियान में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने को लेकर भी बातचीत हो सकती है। राजद के एलपी मूवमेंट पर भी तेजप्रताप यादव की बात लालू से हो सकती है।
कयास है कि कई राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग और उनकी बातों से भी तेजप्रताप यादव लालू को अवगत कराएंगे। आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव इन दिनों बेहद एक्टिव हैं और उनकी राजनीतिक सक्रियता काफी बढ़ गयी है। वे लगातार राजद में युवाओं की भूमिका पर जोर देते रहे हैं और इसे लेकर वे लगातार बैठक करते रहे हैं। तेजप्रताप यादव इन दिनों बदलाव यात्रा पर हैं और कल अपनी बदलाव यात्रा के दौरान वे औरंगाबाद में थे। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार तेजप्रताप यादव रांची जाकर पिता लालू यादव से मिल चुकी हैं और उनसे क्या बातचीत हुई यह साझा भी करते रहे हैं। तेजप्रताप की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि वे लालू यादव से रांची जाकर मिलने वाले हैं इसलिए पूरी तरह यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मुलाकात किस सिलसिले में होनी है।
Comments are closed.