City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी बोली-‘ देश की मांग है, हटेगी धारा 370, नीतीश ने कहा था हटाना संभव नहीं’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बीजेपी बोली देश की मांग है, हटेगी धारा 370, नीतीश ने कहा था हटाना संभव नहीं’

सिटी पोस्ट लाइवः धारा 370 को लेकर बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने हैं। एनडीए के इन दो महत्वपूर्ण दलों की राय धारा 370 को लेकर अलग-अलग है। कल बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि जम्मू काश्मीर से धारा 370 को हटाना संभव नहीं क्योंकि धारा 370 संविधान के अनुरूप है जबकि बीजेपी ने आज धारा 370 को लेकर बेहद महत्वपूर्ण बयान दे दिया है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा है कि जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग अब पूरे देश में पुरजोर तरीके से उठ रही है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश यह मांग कर रहा है कि जम्मू काश्मीर से धारा 370 को हटाया जाना चाहिए और बीजेपी और केन्द्र सरकार देश के साथ खड़ी है इसलिए समय आने पर धारा 370 हटाया जा सकता है।

प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि बीजेपी पहले से यह मांग करती रही है कि जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाया जाना चाहिए और यह मांग और तेज हुई तो जरूर धारा 370 को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय और देश की मांग है कि जम्मू काश्मीर में जिस तरह से वहां के स्थानीय लोग आतंकियों को शह देते हैं उससे धारा 370 को हटाया जाना जरूरी हो गया है। आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कल कहा था कि कश्मीर में धारा 370 को खत्म नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि धारा 370 का संविधान में प्रावधान है. आतंकी गतिविधियां रोकने के लिए धारा 370 को हटाने की जरूरत नहीं है. हम धारा 370 को हटाने के खिलाफ हैं.सीएम नीतीश कुमार आज जेडीयू कार्यालय में प्रसिद्ध समाजसेवी नरेंद्र सिंह के पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. नीतीश ने कहा कि पुलवामा हमले से पूरा देश आक्रोशित है. इस मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.