City Post Live
NEWS 24x7

किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होनी चाहिए धारा 370′: नीतीश कुमार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होनी चाहिए धारा 370′: नीतीश कुमार

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कश्मीर में धारा 370 पर अपना स्टैंड साफ़ कर दिया है. मुख्यमंत्री ने इस मसाले पर हमेशा की तरह बीजेपी से अलग लाइन लेते हुए आज कहा कि  धारा 370 किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होनी चाहिए. इस वक्त इस बारे में बात तक नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि धारा 370 का संविधान में प्रवधान है और आतंकी गतिविधि रोकने के लिए धारा 370 को हटाने की जरूरत नहीं है. हम धारा 370 को हटाने के खिलाफ हैं.

सीएम नीतीश ने पुलवामा आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस बात को लेकर कश्मीरियों में भी गुस्सा है और उनके साथ कुछ ज्यादती नहीं होनी चाहिए, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ऐसी घटनाएं हो सकती हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि पुलवामा घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. अभी भारत के लोग बेहद गुस्से में हैं. लेकिन इसको लेकर कश्मीरी लोगों को कुछ नहीं कहना चाहिए. उन्होने अलगाववादियों से सुरक्षा वापस लेने के केंद्र के फैसले को सही ठहराया.

सीएम नीतीश ने आरजेडी के ‘MY’ (मुस्लिम-यादव) समीकरण और परिवारवाद पर इशारों में ही तंज कसते हुए कहा कि जेडीयू किसी खास जाति की पार्टी नहीं है.  हमारी पार्टी तमाम जाति-धर्म की पार्टी है. यहां परिवारवाद भी नहीं है. जहां होता है वह दुनिया जानती.उन्होंने शेल्टर होम केस में बार-बार उनका नाम लिए जाने को लेकर कहा कि राजनीति में जो लोग कटुता का सहारा लेते हैं उनकी राजनीति भी वैसे ही खत्म हो जाती है.  कुछ भी आरोप लगा देना है बिना सिर पैर के.   इससे कुछ होता नहीं है,   जनता मालिक है सब देख रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.