कुंभ मेले में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन
सिटी पोस्ट लाइव : कुंभ मेले में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार देर रात कुंभ मेले में फिर भीषण आग लग गई। आग बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैम्प में लगी। घटना सेक्टर बीस के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में हुई है। इसी टेंट सिटी में लालजी टंडन रुके थे। हादसे में गवर्नर लालजी टंडन को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिस वक्त आग लगी लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे। आग में टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी व अन्य सामान जल गए। आग लगने के बाद टंडन को बचाकर रात करीब साढ़े तीन बजे कुंभ मेले से सर्किट हाउस में शिफ्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक आग मंगलवार रात को करीब ढाई बजे लगी थी।
जानकारी के अनुसार इसका कारण शॉर्ट सर्किट था। राज्यपाल लालजी टंडन सेक्टर 20 के अरैल स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में ठहरे थे। आग लगे के समय वे गहरी नींद में थे। आग लगते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लियाए अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। विदित हो कि कुछ दिनों पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय के शिविर क्षेत्र में आग लगने के कारण दो टेंट जल गए थे। करीब एक महीने पहले दिगंबर अखाड़े के सिलेंडर फटने के कारण आग लगने से 10 टेंट जल गए थे। इसके बाद देर रात फिर आग लगी। इन घटनाओं ने कुंभ मेला में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Comments are closed.