रेलवे टेंडर घोटाला : पटियाला कोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला
सिटी पोस्ट लाइव- दिल्ली की पटियाला कोर्ट में आज रेलवे टेंडर घोटाले मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की कोर्ट में पेशी हुई.
बता दें कि पिछली बार 20 दिसंबर को हुई सुनवाई में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव जेल से वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए थे. वहीं, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी कोर्ट पहुंचे थे और न्यायालय ने लालू यादव की अंतरिम जमानत की अवधि 19 जनवरी तक बढ़ा दी थी. वहीं ईडी की तरफ से दर्ज किए गए इसी मामले में फिलहाल कोर्ट की सुनवाई जारी है. इस दौरान कोर्ट में राबड़ी और तेजस्वी की पेशी के दौरान राजद सांसद मनोज झा और राजन तिवारी भी मौजूद थे. बता दें इससे पहले पिछली सुनवाई में लालू यादव को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होना था, लेकिन वह खराब सेहत के चलते पेश नहीं हो सके थे। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक टाल दी थी.
गौरतलब है कि उस वक्त ही कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू यादव की पेशी और सुनवाई की समुचित व्यवस्था करे. वहीं इससे पहले 6 अक्टूबर को आइआरसीटीसी घोटाले के दोनों मामलों में लालू परिवार को पटियाला हाउस कोर्ट से राहत मिल गई थी. बता दें लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों के रखरखाव का कार्य एक निजी कंपनी को दिया था. इसके बदले में उन्होंने पटना में तीन एकड़ की जमीन अपने परिवार के नाम करवा ली थी.
यह भी पढ़ें – कैमूर: सीएसपी संचालक पर युवती की हत्या का आरोप, क्रुद्ध भीड़ ने थाने में लगाई आग
Comments are closed.