‘डीएनए’ की गाली खाकर बीजेपी के साथ मिल गये नीतीश, उनके जैसा अनैतिक कोई नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसा अनैतिक और मौकापरस्त कोई नहीं, बीजेपी ने नीतीश कुमार को डीएनए की गाली दी, उनके डीएनए में नरेन्द्र मोदी ने गड़बडी बतायी थी बावजूद इसके वे बीजेपी के साथ मिल गये। शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने बीजेपी के तत्कालीन पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के आरोप लगाये थे इसके बाद भी उन्होंने जनादेश का अपमान किया और बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनायी। नीतीश ने जनता के जनादेश को धोखा दिया। जिसे सत्ता में बैठने का जनादेश मिला वो पार्टी आज विपक्ष में है और जिसे विपक्ष मे होना चाहिए था वो सरकार चला रही है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह तय नहीं होगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में जिस पार्टी को जनादेश मिलेगा उस पार्टी का कोई नेता प्रधानमंत्री होगा।
यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन है, बिहार में महागठबंधन है तो ऐसे में तो बीजेपी को 2019 में यूपी-बिहार से 10 सीटें भी नहीं मिलेगी। सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ जो साजिश रची है उसका बदला राजद 2019 में लेगी। राजद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस साजिश के बारे में बताएंगे। सवर्ण आरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि मलाईदार सवर्णों के हित के लिए केन्द्र सरकार ने सवर्ण आरक्षण का फैसला किया है। 65 हजार मासिक वेतन और 5 एकड़ भूमि वालो सवर्णो को आरक्षण देने का फैसला किया है। दरअसल यह केन्द्र सरकार की बौखलाहट और बेचैनी है। नोटबंदी और जीएसटी ने बीजेपी का जो बंटाधार किया है उसके डर से बीजेपी की सरकार ने सवर्ण आरक्षण का फैसला किया है।
संजीव आर्या की रिपोर्ट
Comments are closed.