City Post Live
NEWS 24x7

दरभंगा से हवाई सेवा का मार्ग प्रशस्त, 24 दिसम्बर को शिलान्यास

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : वायुसेना हवाई अड्डा दरभंगा से यात्री विमान सेवा शुरू होने के आसार सरजमीं पर दिखने लगा है। वैसे तो निर्माण कार्य की शुरूआत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन अब विधिवत शिलान्यास का कार्यक्रम तय हो गया है। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम 24 दिसम्बर को आहुत है। कार्यक्रम स्थल का जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक और हवाई अड्डा के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सूत्र बताते हैं कि हवाई अड्डा के लिए 30 एकड़ जमीन राज्य सरकार अधिग्रहित कर सौंपेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हायाघाट के बिशनपुर गांव में आयोजित आमसभा में स्वयं इसकी घोषणा की थी कि बिहार सरकार जल्द ही 30 एकड़ जमीन नागरिक हवाई उड़ान के लिए देगी। वैसे हवाई सेवा शुरू किये जाने को लेकर स्थानीय राजनेताओं में होर सी लगी हुई है और नेता इसका श्रेय लेने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। निर्माण कार्यक्रम में लगे अभियंताओं के सूत्र बताते हैं कि अगर युद्धस्तर पर कार्य हुआ, तब भी 6 महीने का समय लगेगा। क्योंकि हवाई पट्टी पर एक लेयर और बनना है। साथ ही टर्मिनल भवन का निर्माण भी होना है। अधिकृत रूप से दी जानकारी के अनुसार भारत सरकार के नागरिग उड्डयन मंत्री, राज्यमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बनेंगे इस कार्यक्रम का गवाह। आज निरीक्षण में सदर एसडीओ राकेश गुप्ता और एसडीपीओ अनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बहरहाल शिलान्यास की खबर से ही यहां के लोगों में खुशी देखी जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.