सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है, ऐसे में बिहार कांग्रेस पार्टी में चल रही उठापटक के बीच पार्टी आलाकमान किसी भी तरीके से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए पार्टी ने अपना ध्यान कद बढ़ाने पर केन्द्रित कर दिया है. बिहार कांग्रेस को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी बिहार के नवनियुक्त प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को दी है. आलाकमान के निर्देश पर प्रभार लेने के बाद से गोहिल अब तक दो बार बिहार के दौरे पर आकर यहां रहकर संगठन की मजबूती की रणनीति तय करते नजर आए. वे अब एक बार फिर बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इस बार वे पांच दिन बिहार में रहेंगे और इस दौरान पार्टी विधायकों, विधान पार्षदों के साथ ही जिला से लेकर प्रखंड अध्यक्ष और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उन्हें संगठन की मजबूती के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देंगे.
गोहिल आठ मई से एक बार फिर बिहार में अपनी क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. इस यात्रा में वे 13 मई तक यहीं रहेंगे. नौ मई को वे सुबह से लेकर शाम तक भोजपुर में रहेंगे और कोईलवर, आरा, उदवंत नगर, पीरो, गड़हनी और डुमरिया जाएंगे और कांग्रेसजनों से संगठन की मजबूती को लेकर विमर्श करेंगे. इसी क्रम में वे 13 मई को सदाकत आश्रम में कांग्रेस के पूर्व सांसदों, विधायकों, पार्षदों के साथ ही जिला और प्रखंड अध्यक्षों से भी मिलेंगे.
Comments are closed.