City Post Live
NEWS 24x7

स्कूली बच्चों के वाणी एवं भाषा का करें दिव्यांगता जांच : निशक्तता आयुक्त

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : राज्य के निशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि 31 दिसम्बर तक सभी दिव्यांगों का प्रमाण पत्र निश्चित रूप से बन जाय। इसे सिविल सर्जन और डीएमसीएच अधीक्षक सुनिश्चित करें। निशक्तता आयुक्त आज समाहरणालय के भीमराव अम्बेदकर सभागार में अधिकारियों के साथ दिव्यांगों के लिए अधिकारियों के कर्तव्य और उनके अधिकारों की जानकारी दे रहे थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्कूली बच्चों की वाणी एवं भाषा की दिव्यांगता जांच कराई जाय। वहीं स्कूलों में दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय एवं पढ़ाई-लिखाई की सुविधा हो, यह सुनिश्चित की जाय। वहीं सभी विभागों में एक-एक नोडल आॅफिसर की नियुक्ति करें, जो दिव्यांगों की सुविधा को देखे। निशक्तता आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि सड़कों पर बने वैसे स्पीड ब्रेकर जहां दिव्यांग लोगों को चलने में असुविधा हो रही है, उसे चिंहित कर हटाया जाय। रोड क्रासिंग ऐसे जगह बनाया जहां दिव्यांगों को जाने में कठिनाई नहीं हो। बैठक में अपर समाहर्ता मोबीन अली अंसारी, उप विकास आयुक्त कारी प्रसाद महतो, नगर आयुक्त नागेन्द्र प्रसाद सिंह, डीपीआर लालबाबू सिंह, राजीव रंजन प्रभाकर, राजीव कुमार, ब्रजकिशोर लाल, प्रदीप कुमार झा, राकेश गुप्ता, पुष्पेश कुमार, मुकेश तिवारी, रविशंकर तिवारी, नवीन कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं आयुक्त ने बहादुरपुर प्रखंड बुनियाद केन्द्र एवं दरभंगा स्टेशन का भी निरीक्षण किया और दिव्यांगों के सुविधा के लिए शौचालय एवं रैम्प बनाने का निर्देश दिया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.