City Post Live
NEWS 24x7

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस बल पर हमला, SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस बल पर हमला, SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिमी चंपारण के बेतिया में लोगों के साथ पुलिस की हिंसक झड़प हो गई है. इस हिंसक झड़प में कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है. इस हिंसक झड़प और पथराव में  एसपी जयंतकांत सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई.जानकारी के मुताबिक, बेतिया में एनएच 28बी घंटों रणक्षेत्र बना रहा. पुलिस और पब्लिक भिड़ंत के दौरान एसपी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इसके बाद लगभग एक दर्जन थानों की पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

दरअसल बेतिया राज की जमीन पर वर्षों से रह रहे लोगों से जमीन को खाली कराने पहुंची पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा और आक्रोशित लोगों ने घंटों पथराव किया. घटना एनएच 28बी पर मनुआपुल थाना क्षेत्र के भरपटिया सियारोसती की है. एनएच किनारे हजारी बगीचा के नाम से बेतिया राज की जमीन है जिसमें वर्षों से दर्जनों लोग घर बनाकर रह रहे थे. इस बीच मनुआपुल थाना के नए भवन का निर्माण करने के लिए उक्त जमीन को चिन्हित किया गया है और प्रशासन की टीम उसी जमीन को खाली कराने पहुंची थी कि तभी लोग उग्र हो गए.

लोगों ने पहले तो आगजनी कर एनएच को जाम कर दिया और उसके बाद पुलिस पर जमकर पथराव किया. यह ड्रामा घंटों चलता रहा. कभी पुलिस लोगों को खदेड़ रही थी तो कभी आक्रोशित लोग पुलिस को खदेड़ रहे थे. हालांकि पुलिस ने धैर्य से काम लिया नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी. बहरहाल, हालात नियंत्रण में हैं और मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.