#citypostlive लहेरियासराय : मिथिला स्टुडेंट यूनियन के द्वारा मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन संकल्प रैली के रूप में दरभंगा राज मैदान में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सागर नवदिया ने किया। वहीं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश भारद्वाज ने कहा कि आंखों में समृद्ध मिथिला का सपना देखा जा सकता है, यह भीड़ सत्ता को चेतावनी दे रहा कि मिथिला के नौजवान अब अपनी उपेक्षा बर्दास्त नहीं करेगा। भारद्वाज ने कहा कि भय के बिना प्रीत नहीं हो सकता उसी तरह आज हम शांतिपूर्ण ढंग से अपना अधिकार मांगने आए हैं। अगर हमलोगों की मांग प्रीत के रास्ते नहीं मिलता है, तो हम भय का रास्ता भी अख्तियार कर सकते हैं। वहीं यूनियन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष रौशन मैथिला ने कहा कि यह हजारों की भीड़ मिथिला के गांव-गांव से खुद चल कर आई है। यह सरस्वती की धरती है, लेकिन यह मगही सरकार ने एक साजिश के तहत मिथिला के नामों-निशान मिटाने का प्रयास किया है। संचालन करते हुए वरिष्ठ छात्र नेता सागर नवदिया ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालयों की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है। प्रथमिक स्तर पर या फिर मध्य या उच्च स्तर पर शिक्षा को सरकार जान बुझकर ठीक नहीं कर रही है। यहां के डिग्रियों की कोई मूल्य नहीं है। ग्रेजुएट नौजवान को चार-पांच सालों में डिग्रियां मिल रही है। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल, जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना, मृत्युंजय ठाकुर, गणपति मिश्रा, नीतीश कर्ण, शिवेंद्र वत्स, विनय ठाकुर, कृष्णनंद मिश्र, धीरज झा, विकास पाठक, गोपाल चौधरी, सुमित सिंह, शशि अजय झा, कौशल क्रांतिकारी, दिवाकर झा सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
Comments are closed.